Sanju Samson takes a single to complete Rajasthan's 6-wicket win over KKR. Kolkata have now slipped to their 4th consecutive defeat. This match will be remembered for the mature knock form Samson. What a turnaround in his approach. Unbeaten on 42 off 41 balls.Rajasthan Royals restricted Kolkata Knight Riders to 133 for 9 after opting to bowl first in an Indian Premier League match today in Mumbai.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 18वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है। कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ गेंदबाजी चुनी है। क्रिस मौरिस की शानदार गेंदबाजी के आगे कोलकाता की टीम 9 विकेट पर 133 रन ही बना पाई। राजस्थान ने 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। संजू सैमसन और डेविड मिलर ने शानदार साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।
#IPL2021 #RRvsKKR #MatchHighlights