सपा विधायक के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डीएम को दिया ज्ञापन
#lockdown #sapa vidhayak #karyakarta #dm ko diya gyapan
कन्नौज। कोरोना महामारी में आर्थिक तंगी के चलते लोगों को हुई समस्याओं की समाधान की मांग करते हुए सपा ने 1.20 लाख लोगों के हस्ताक्षर किए ज्ञापन डीएम को सौंपा। मांग की है कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की फीस आधी ली जाए। बिजली बिल माफ किया जाए। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने को लेकर कार्यकर्ताओं व पुलिस में तीखी नोकझोंक हुई। बाद में पुलिस ने पांच लोगों को ही अंदर आने की अनुमति दी। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें कि सपा ने जिले के आठो ब्लॉकों में हस्ताक्षर अभियान चलाया था।