यूपी के हाथरस में दलित समाज की बालिका के साथ हुई बर्बरता के विरोध में वाल्मीकि समाज अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन महिदपुर ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। उत्तर प्रदेश के हाथरस में नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध महिदपुर तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि अपराधियों को जल्द से जल्द फाँसी की सजा दी जाए।परिवार को 50 लाख का मुआवजा तथा सरकारी नौकरी भी दी जाए। वहीं ज्ञापन में योगी सरकार एवं यूपी पुलिस पर पीड़िता के अंतिम संस्कार को लेकर रोष व्यक्त किया गया एवं पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच की मांग की तथा मांगे पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी।