हाथरस, गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए पश्चिम बंगाल से हाथरस पंहुचा TMC का एक प्रतिनिधिमंडल। TMC प्रतिनिधिमंडल में डेरिक ओ ब्राइन राज्यसभा संसद, प्रतिमा मंडल सांसद, कोकिला घोष सांसद पश्चिम बंगाल से अपने कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस पंहुचे। पुलिस फोर्स ने TMC के प्रतिनिधिमंडल को बेरिकेडिंग कर गैंगरेप पीड़ित परिवार से मिलने से रोका।