The continuing politics and ruckus about the incident of Hathras is not being named. Protests continue across the country. In Uttar Pradesh, the Yogi government is on target for the rising crime against women. Meanwhile, CM Yogi Adityanath has tweeted. He said that the culprits will get such punishment which will set an example in future. Meanwhile, information is also coming that action can be taken against the DM and SP of Hathras. At the same time, vigorous performance is being seen at Jantar Mantar in Delhi. In which workers of Congress, Left and Aam Aadmi Party were seen And big news of the day.
हाथरस की घटना को लेकर जारी सियासत और हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर योगी सरकार निशाने पर है. इस बीच, सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि दोषियों को ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा. इस बीच ये भी जानकारी आ रही है कि हाथरस के DM और SP के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. वहीं दिल्ली के जंतर मंतर पर भी जोरदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. जिसमें कांग्रेस, लेफ्ट और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिखे और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #HathrasCase #OneindiaHindi