कुशीनगर। तरयासुजान क्षेत्र के गड़हिया चिन्तामणि में शौच के लिए बाहर निकली एक बच्ची के साथ जबरदस्ती का प्रयास, विरोध दर्ज कराने पर मनबुद्धि युवक के परिवार के लोगों ने लड़की की माँ को बुरी तरह पीटा। घायल महिला गर्भवती बतायी जा रही है, मौके पर पहुँची एम्बुलेंस से लडक़ी और उसकी माँ को सीएचसी तमकुहीराज भेजा गया। घटना स्थल पर पुलिस भी पहुँची लेकिन युवक और उसके परिजन घर से गायब बताये जा रहे हैं।