निघासन कोतवाली क्षेत्र के गांव ढखेरवा में शारदा नहर पुल से अचानक एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते पुल से छलांग लगा दी। युवती को पानी मे डूबने से बचाने के लिए एक स्थानीय युवक ने भी नदी में छलांग लगाई। तभी पास में ही मौजूद एक सिपाही ने युवती व युवक दोनों को बचाने के लिये जान पर खेलकर उसने भी नदी में कूदकर ग्रामीणों की मदद से नदी से सकुशल दोनों को सुरक्षित निकाला हैं। युवती की हालत गंभीर देखते हुए उसे नजदीकी रमियाबेहड़ सीएचसी में भर्ती कराया गया हैं जहाँ उसकी हालत में डॉक्टरों ने सुधार बताया हैं। क्षेत्र में सिपाही व युवक की लोग प्रशंसा कर रहे हैं जिन्होंने युवती को ख़ुदकुशी करने से बचाया हैं।