इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले गाड़ी हटाने की बात को लेकर बुजुर्ग दंपत्ति और उनके परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना का लाइव वीडियो आने के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। दरअसल मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के अज्जू गौहर नगर है जहां एक्टिवा सवार बुजुर्ग अपने घर जा रहे थे, उसी दौरान अनुज अशोक रास्ते में खड़े थे, उन्हें जब बुजुर्ग द्वारा रास्ता देने की बात कही तो बुजुर्ग व्यक्ति से और शब्द कहने लगे। इसका विरोध करने पर अनुज अपने अन्य साथी अमित और अशोक सहित अन्य लोगों के साथ धारदार हथियार लेकर उनके घर पहुंचा और ईटों और चाकू से वार कर 3 लोगों को घायल कर दिया। जिसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना का लाइव मारपीट वीडियो आने के बाद पुलिस हरकत में आई और दो आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है, बाकी अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।