शाहजहांपुर रेलवे विभाग में आए दिन छोटी-मोटी घटनाओं से लेकर बड़े 2 हादसे होते रहे हैं, लेकिन जनपद शाहजहांपुर में तैनात एक लाइनमैन अपने ड्यूटी को किस तरह निभाना चाहिए उसने बखूबी अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए एक बड़े हादसे को टाल दिया है। लाइनमैन ने चेकिंग के दौरान अपलाइन की टूटी पटरी को देखकर गुजरने वाली अन्य ट्रेनों को पटाखे दागकर रोका जिससे एक बड़ी घटना होने से रोकी जा सकी।