मैनपुरी जनपद में किशनी के ग्राम सहारा में विगत 7 जुलाई को 30 वर्षीय राजीव खान के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके चलते विगत 20 सितंबर को राजीव के परिजनों ने ग्राम बघोनी निवासी अनिल यादव व सुनील यादव द्वारा राजीव को गायब कर देने के तहरीर दी गई थी। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के चलते न्यायालय में हाजिर हुए आरोपी अनिल यादव की निशानदेही पर पुलिस ने गायब हुए राजीव का कंकाल व उनके कपड़े भी बरामद किए हैं। परिजनों द्वारा कपड़े पहचान लेने पर राजीव के होने की पुष्टि की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।