Cricket can turn nasty as Tewtaia would have realized when Saini bowled a dangerous beamer to floor the RR batsman, but he rose up and took the perfect revenge by smashing Saini for back-to-back sixes. Saini was quick to apologize to Tewtaia but the batter didn't sigh until he smashed him. In the end, Rajasthan Royals ended up with 154 runs and Saini learned it the hard way on how not to irk any batsman by bowling a beamer.
आईपीएल सीजन 2020 में अब तक ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी, जहाँ पर खिलाड़ी की जान खतरे में आ जाए या फिर चोट की वजह से बुरी तरह से घायल हो जाए. पर आईपीएल के 15वें मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जहाँ खिलाड़ी का करियर तक खत्म हो सकता था. राहुल तेवतिया. राजस्थान रॉयल्स का मैच विनर खिलाड़ी. अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. पर वो बुरी तरह से घायल होते-होते बच गए. नवदीप सैनी की एक बीमर सीधा उनकी छाती पर जाकर लगी. लकी रहे कि छाती की कोई हड्डी नहीं टूटी. या फ्रैक्चर नहीं हुआ. वरना जिस तरीके से गेंद लगी थी. ऐसा लगा था कि राहुल तेवतिया को स्ट्रेचर पर लिटा कर मैदान के बाहर ले जाना होगा. पर ऐसा नहीं हुआ और फैंस की जान में जान आई. आमतौर पर बीमर क्रिकेट में अलो नहीं है.
#IPL2020 #RRvsRCB #RahulTewatia