हाथरस में जो कुछ भी हुआ बहुत गलत हुआ. मैं विनती करना चाहता हूं कि राजनीतिक पार्टियों के नेता हाथरस के साथ बारां की पीड़िता के साथ भी खड़े हो. बलरामपुर में स्थानीय पुलिस ने न्यूज नेशन के संवाददाता को जाने के लिए कहा. इस दौरान पीड़िता के परिजनों ने इंसाफ की मांग की.
#BalrampurHorror #राजस्थान_में_हाहाकार #RapePoliticsMurdabad #Hathras