कांधला। कस्बे के रेलवे रोड स्थित नाला नहर पटरी का पुल का चौड़ीकरण होने से समस्या से जूझ रहे नगर वासियों को निजात के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि ने अपार आयुक्त सहारनपुर को पत्र देकर समस्या के निस्तारण की मांग की है। कस्बे के रेलवे रोड स्थित नाला नहर पटरी के पुल का चौड़ीकरण ना होने से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है जिसकी शिकायत व्यापारियों सहित कस्बे के समाजसेवी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित जिले के उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर समस्या के निस्तारण की मांग कर चुके हैं। बीते 27 दिसंबर 2018 को तत्कालीन जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने पुल का मुआयना करते हुए जल्दी निर्माण के निर्देश दिए थे मगर जिलाधिकारी का तबादला हो जाने के बाद निर्माण कार्य अधर में लटक गया। जिसके चलते नगर वासियों को फिर से समस्या से जूझना पड़ रहा है रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कांधला अध्यक्ष ईश्वर दयाल कंसल ने व्यापारियों के प्रतिनिधि के रूप में अपार आयुक्त सहारनपुर को पत्र देकर समस्या के निस्तारण की मांग की है।