बडागांव। बीते दिवस अपने घर से घुमने कह कर निकला युवक लेकिन घर नहीं पहुंचा। दूसरे दिन उसका शव बडागांव के गढ़मऊ झील में उतर आता हुआ मिला। जिसकी शिनाख्त मकबूल पुत्र इमाम निवासी भान्डेरी गेट बाहर थाना कोतवाली के रूप मे हुई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।