इंदौर में लगातार चोरी की घटनाए सामने आ रही हैं। शादी समारोह के इस सीजन में जहा परिवार शादियों में लगा हुआ हैं तो वही चोर उन सुने घरो की रेकी कर उन्हें अपना निशाना बना रहे है। ऐसी ही एक घटना सामने आई सिल्वर पार्क कालोनी में रहने वाले जागांवर परिवार के घर पर। जहा चोरो ने धावा बोला। पिछले दो दिनों से यह परिवार अपने रिश्तेदार के घर हरदा में शादी में गया हुआ था। उस बिच चोरो ने घर को निशाना बनाते हुए, डुबलीकेट चाबी से घर के अंदर अलमारियों के लॉक को तोड़कर 5 लाख से अधिक के जेवरात और हजारो रूपए नगदी पर हाथ साफ कर फरार होने की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस आस पास लगे फुटेजों के आधार पर चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश में जुट हुई हैं।