दलबदल करने वाले विधायक शायद खुद भी कभी-कभी भूल जाते है कि वे है किस पार्टी में हैं? और उनका चुनाव चिन्ह क्या है? ऐसा ही एक मजेदार वाकया मध्य प्रदेश की मान्धाता विधानसभा सीट पर सामने आया जहां एक बीजेपी प्रत्याशी की जुबान फिसल गई और उसने कांग्रेस के लिए वोट मांग लिया। खण्डवा जिले के मान्धाता विधानसभा क्षेत्र से विधायक नारायण पटेल हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफ़ा देकर भाजपा में शामिल हुए हैं। भाजपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाकर मान्धाता विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस के उत्तमपाल सिंह के खिलाफ उतारा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में नारायण पटेल के पक्ष में एक बड़ी चुनावी सभा को भी सम्बोधित किया था। मान्धाता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इंधावडी में अपने चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल ने कार्यकर्ताओं की बैठक में जब कहा, "मतदान केंद्र में जब पहुंचो तब ईवीएम मशीन पर सिर्फ पंजा दिखना चाहिये और कुछ नहीं..."इतना कहते ही सन्नाटा छा गया और कार्यकर्ता अवाक रह गए। बाद में नारायण पटेल को समझ में आया कि वे धुन में क्या कह गए। देखिए फिर क्या हुआ।