We are into the 3rd week of IPL 2020 and guess who has just climbed to the top spot. None other than DC. With 4 wins in 5 games and a tally of 8 points, DC are ruling the roost at the top of the table. But in all honesty, one should not be surprised. Their team is the perfect blend of the kind of balance a side needs to do well in a tournament like this.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में सोमवार को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 59 रनों से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स के 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। कप्तान विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दिल्ली के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। कोहली ने 39 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली। इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में अबतक 5 में से चार मैचों में जीत हासिल कर ली है। आठ प्वॉइंट के साथ अंकतालिका अय्यर एंड कंपनी टॉप पर आ गई है। वहीं, आरसीबी के पांच मैचों में छह अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है।
#IPL2020 #DCvsRCB #ShreyasIyer