हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की रहने वाली एक महिला ने दो सिर, दो पैर और चार हाथ वाले बच्चे को जन्म दिया है। दोनों बच्चों के कमर के नीचे का हिस्सा आपस में जुड़ा हुआ है। बच्चे को देखकर डॉक्टर्स भी हैरान हो गए। वहीं, जिसने ने भी ये खबर सुनी वह इस अद्भुत बच्चे को देखने के लिए अस्पताल दौड़ा चला आया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। वहीं, अस्पताल संचालक ने मां-बाप की गरीबी देखते हुए बच्चों की निशुल्क डिलीवरी और आगे का इलाज भी मुफ्त करने का फैसला किया है।