जोफ्रा आर्चर, दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक. इनको सिर फोड़ने में और मूंह तोड़ने में महारत हासिल है. बल्लेबाजों पर धावा बोलते हैं. और प्लान में रहते हैं कि विकेट न लूँ तो घायल ही कर दूँ. अक्सर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बल्लेबाज घायल भी होते हैं. खतरनाक गेंदबाजी करते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में इसका नजारा तो आपने कई बार देखा होगा. पर आईपीएल में आज एक बार फिर से देखने को मिला. खतरनाक बाउंसर पर सूर्यकुमार यादव बुरी तरह से घायल हुए. सीधे सिर पर गेंद लगी. और वहीँ मैदान पर ही उन्होंने अपना सिर पकड लिया. दर्द इतना ज्यादा कर रहा था कि मैदान पर तुरंत फिजियो को बुलाना पड़ा.
In the 19th over though, in an attempt to score some quick runs, Surya tried a different kind of a shot off Jofra Archer and the ball ended up hitting his helmet. Archer had bowled a knuckleball bouncer and he missed it only for it to hit his helmet. Suryakumar Yadav was shaken with the blow and it took a bit of time for him to get back on his feet after the physio attended.
#SuryakumarYadav #IPL2020 #JofraArcher