पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के कर्मचारियों की हड़ताल से जिले में हाहाकार मचा हुआ है। विद्युत आपूर्ति लगभग 24 घण्टे से बाधित है जिसके चलते सबसे बड़ी समस्या लोगो के सामने पीने के पानी की है। जिले की सत्रह सीएचसी में से कई सीएचसी, पीएचसी में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से इलाज में समस्या आ रही है आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। व्यापारी जनरेटर के सहारे व्यवसाय चला रहे है। उमस भरी गर्मी से लोगो की नींद उड़ गई है। रिहायसी इलाको में लोग होटलों और रेस्टोरेंट्स के बाहर लाइन लगा कर पानी भरते नजर आए तो वही शहर के बाबागंज सब स्टेशन के बाहर लोग नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए हालांकि सब स्टेशन और कोतवाली एक ही परिसर में होने के चलते पुलिस पहुच गई और धरने को नियंत्रित करने में कामयाब हो गई अन्यथा बड़ा आंदोलन खड़ा हो सकता है।