A woman delivered a baby boy onboard an IndiGo airlines flight while traveling from Delhi to Bengaluru on Wednesday evening, according to an official statement from the airline. The baby boy was born enroute on IndiGo's Delhi-Bengaluru 6E 122 flight. “We confirm that a baby boy was delivered prematurely on Flight 6E 122 from Delhi to Bangalore,” IndiGo said in a statement.
कोरोना महामारी के चलते बेहद कम Domestic flight उड़ाने भर रही है। इस दौरान फ्लाइट से सफर करना काफी महंगा हो चुका है। इस बीच दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो फ्लाइट में एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया। वायुसेना के रिटॉयर्ड कैप्टन क्रिस्टोफर ने बच्चे और महिला के कुछ फोटो, वीडियो ट्वीट किए हैं। ट्वीट में उन्होंने बताया कि बच्चे का जन्म बुधवार शाम को छह बजकर 10 मिनट पर हुआ। सात बजकर 40 मिनट पर फ्लाइट बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंची. एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट के सभी स्टाफ ने महिला का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
#Indigoairline #babyboy #delhitobangalore