शाजापुर। एनएसयूआई छात्र संगठन द्वारा भोपाल आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के नाम विधि कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन। छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि शाजापुर के विधी कॉलेज में एलएलबी के लिए सीटे बड़ाई जाये। छात्र संगठन के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुर्जर ने बताया कि शाजापुर जिले में छात्रों की संख्या बहुत है ओर सीटे कम जिससे छात्रों को अपने मनपसंद कोर्स में दाखिला नही मिल पा रहा है। आवेदन कर्ता छात्र पिछले साल भी भटक रहे है और इस साल भी भटक रहे है। आवेदक राजेश सिसनोरिया ने बताया कि उन्होंने पिछले साल भी आवेदन किया था और इस वर्ष भी लेकिन एलएलबी में एडमिशन नहीं मिल पा रहा हैं। पिछले साल भी उनके प्रतिशत से कम प्रतिशत वाले 2 छात्रों का एडमिशन हुवा था। इसमे कहि ना कहि कॉलेज प्रशासन की मिलीभगत ओर राजनीतिक दबाव भी हो सकता है।