China on Friday claimed that the coronavirus broke out in the various parts of the world last year but it was the only one to have reported and acted first, refuting the widely-held view that the deadly contagion originated in Wuhan before turning out to be a pandemic.
चीन के वुहान से पूरी दुनिया में फैला कोरोना वायरस अब तक अपना कहर दिखा रहा है.जब से ये वायरस फैला है तब से कोरोना महामारी के लिए सभी देश चीन को जिम्मेदार मान रहे हैं, लेकिन चीन इसको लेकर अभी भी रोज नई-नई चाल चल रहा है. चीन ने अब दावा किया है कि कोरोना वायरस पिछले साल ही पूरी दुनिया में फैल चुका था. चीन ने ये भी दावा कि वो ऐसा पहला देश बना जिसने कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी दुनिया को दी. देखें वीडियो
#Coronavirus #China #Covid19