लखनऊ। मानसिक विक्षिप्त महिला ने सड़क पर बच्ची को दिया जन्म लहूलुहान हालत में विक्षिप्त महिला तड़प रही थी सड़क पर राहगीर एसके निषाद ने मानवता दिखाते हुए 112 को की कॉल। गश्त कर रहें युपी 112 के पुलिस कर्मियों ने की मदद पीआरवी 0501के कमांडर इन्द्र भूषण तिवारी सब कमांडर किशन कुमार चालकवीरेंद्र कुमार दीक्षित ने महिला और बच्ची को एंबुलेंस से पहुंचाया। अस्पताल लोहिया अस्पताल में महिला बच्ची का चल रहा इलाज। दोनो स्वस्थ विक्षिप्त महिला के साथ अनहोनी होने का अंदेशा चिनहट थाना क्षेत्र के सुरेन्द्र नगर इलाके का मामला।