इंदौर में लगा रहे थे आईपीएल का सट्टा, पुलिस ने 6 आरोपियों को धरदबोचा

Bulletin 2020-10-10

Views 28

क्राइम ब्रांच और राजेंद्र नगर पुलिस ने शुक्रवार रात आईपीएल मैचों पर अवैध रूप से सट्टे का कारोबार करने वाले 6 आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों ने इस अवैध कारोबार के लिए बीजलपुर क्षेत्र की शिव सागर कॉलोनी में किराए का फ्लैट लिया था। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 19 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 1 एलईडी, 8 लाख से ज्यादा रुपए के हिसाब-किताब के रजिस्टर समेत 75 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। गिरफ्त में आए चार आरोपी इंदौर के है, जबकि एक रतलाम और एक ओडिशा का रहने वाला है।राजेंद्र नगर टीआई अमृता सोलंकी ने बताया कि क्राइम ब्रांच और राजेंद्र नगर पुलिस ने शिव सागर कॉलोनी के फ्लैट नंबर - 91 में दबिश दी। यहां 6 लोग टीवी में आईपीएल मैच देख रहे थे। पलंग पर बैठे अवैध रूप से सट्टे का ऑनलाइन कारोबार कर रहे थे। हिरासत में आए युवकों ने अपना नाम सौरभ पिता ऋषभ जैन निवासी रतलाम,राजीव पिता ग्यान चन्द्र इसरानी निवासी इंदौर, आकाश खत्री पिता नरेश खत्री इंदौर मोहित कुमार पिता संतोष कुमार चौधरी इंदौर, सत्यानन्द पिता भारत बेहरा निवासी ओडिशा, रितेश पिता राजकुमार भवानी इंदौर बताया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS