शाजापुर जिले की तिलावद मैना पंचायत का मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लोकार्पण किया जाना था लेकिन मुख्यमंत्री जी द्वारा मात्र 4 पंचायतों में ही वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बात की गई एवं उनका लोकार्पण किया। वहीं तिलावत का नंबर आने से पहले ही वीडियो कांफ्रेंस खत्म हो गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि समय की कमी है और 11:00 बजे प्रधानमंत्री जी सभी मुख्यमंत्री से बात करेंगे। इसलिए लोकार्पण राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा फीता काटकर किया गया। वही कार्यक्रम में कुछ बातें देखने को मिली, जिसमें बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य उपस्थित नहीं रहे। लोकार्पण कार्यक्रम में उनका नाम तो देखने को मिला लेकिन मनमुटाव के चलते वह कार्यक्रम में नहीं आए। वहीं कांग्रेसी विधायक कुणाल चौधरी भी कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी और वह भी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहे।