Indian Railways is considering upgrading the rail network. Under the Golden Quadrilateral scheme, long distance mail and express trains will completely eliminate sleeper coaches. That is, only AC coaches will remain in these trains. The speed of such train will be 130/160 km per hour. Actually, non-AC coaches cause technical problems when Mail and Express trains run at a speed of 130 kmph or more. So sleeper coaches will be eliminated from all such trains.
भारतीय रेलवे, रेल नेटवर्क को अपग्रेड करने पर विचार कर रही है. स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के तहत लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों से स्लीपर कोच को पूरी तरह खत्म कर दिए जाएगा. यानी इन ट्रेनों में सिर्फ एसी बोगियां ही रहेंगी. इस तरह की ट्रेन की रफ्तार 130/160 किमी प्रति घंटा होंगी. दरअसल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें के 130 किमी प्रति घंटे या उससे अधिक की रफ्तार से चलने पर नॉन-एसी कोच तकनीकी समस्याएं पैदा करती हैं. इसलिए इस तरह की सभी ट्रेनों से स्लीपर कोच को खत्म कर दिया जाएगा.
#IndianRailway #IRCTC #SleeperCoach