Delhi Capitals captain Shreyas Iyer after losing match against Mumbai Indians said that the team will come back strong. Shreyas Iyer said From batting point of view I think we really paced the innings well. Unfortunately we lost 2 wickets in power play but after that Shikhar and I made a good partnership.
कोरोना महामारी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को डबल हेडर का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में मुंबई ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और सूर्य कुमार यादव की पारी के दमपर आसानी से जीत हासिल कर ली।
#ShreyasIyer #MIvsDC #IPL2020