Assembly elections in Bihar are fast. With this, all parties have also intensified election campaign. Every alliance wants to leave no stone unturned to make its candidates victorious. JDU and BJP have also made a blue print of the election campaign. The JDU leader claims that preparations for the rally of Prime Minister Narendra Modi and CM Nitish Kumar together have been completed. It will also be announced soon that the two leaders will share the stage together.
बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज है। इसी के साथ सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार भी तेज कर दीया है। हर गठबंधन अपने अपने प्रत्याशियों को विजयी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। जदयू और बीजेपी ने चुनाव प्रचार का ब्लू प्रिंट भी बना लिया है। जदयू नेता का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की एक साथ रैली की तैयारी पूरी हो चुकी है। जल्द ही इसका भी ऐलान कर दिया जाएगा कि दोनों नेता कहां-कहां एक साथ मंच साझा करेंगे।
#BiharElection2020 #PMModi #NitishKumar