आगर मालवा में पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान केबिनेट मंत्री मोहन यादव द्वारा विधानसभा के तनोड़िया में रहने वाले राजपूत समाज के वरिष्ठ लोगों पर विवादीद टिप्पणी की थी। मंत्री के बयान का वीडियो जैसे जैसे सोश्यल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे वैसे ही राजपूत समाज में मंत्री के प्रति रोष बढ़ता गया। इसके बाद आज डॉ मोहन यादव का राजपूत समाज के लोगों ने गांव रणायरा राठौर में पुतला जलाया और मोहन यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए। सोशल मीडिया पर भी मंत्री जी का जमकर विरोध जो रहा है, फेसबुक पर राजपूत समाज के लोगों द्वारा पोस्ट डाल कर मंत्री जी से माफी मांगने की मांग की जा रही है। साथ ही माफी नही मांगने पर जिले भर में पुतले जलाने और चुनाव में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतने की बात कही जा रही है।