उज्जैन। कोरोना के कारण महाविद्यालय में प्रवेश लेने से वंचित रहे विधार्थीयों के लिए फिर से शुरू की गई लिंक। ब्रहस्पति में उच्च शिक्षा मंत्री ने की प्रेस वार्ता। कोठी महल स्थित ब्रहस्पति भवन में शनिवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रेस वार्ता ली। मंत्री यादव ने बताया की कोरोना संकट के कारण जो विद्यार्थी महाविद्यालय में प्रवेश नहीं ले सके उनके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने फिर से छुट दी है। विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए फिर से लिंक खोली जा रही है। 23 तारीख से 10 नवम्बर तक यह चरण होगा जिसमे छुटे गए विधार्थी फिर से प्रवेश ले सकेंगे। उज्जैन में शुरू किए गए नविन विधि महाविद्यालय में जल्द एलएलबी और एलएलएम की सीट बढ़ाएगी जाएगी। |