शाजापुर के पेयजल स्त्रोत चीलर जलाशय में पेयजल के लिए पर्याप्त मात्रा में जल आरक्षित रखें। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज संपन्न हुई जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में कही। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री पीसी सांकला सहित जल संथाओं के अध्यक्ष एवं जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी और उपयंत्रीगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन से कहा कि गर्मी के मौसम में शाजापुर में पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए चीलर जलाशय में पर्याप्त मात्रा में पानी पेयजल के लिए आरक्षित रखें। कलेक्टर ने कहा कि शाजापुर नगर में से निकलने वाली नहरों में आसपास के रहवासियों ने कचरा डालना शुरू कर दिया है। इसके लिए नहर शुरू करने के पहले उनकी साफ-सफाई एवं लायनिंग का कार्य कराएं। साथ ही शहरी क्षेत्र में नहरों के किनारे कितनी शासकीय भूमि है, इसकी जानकारी सीएमओ नगरपालिका को दें। कार्यपालन यंत्री श्री सांकला ने अनुरोध किया कि जलाशय के आसपास के केचमेंट क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए विद्युत कनेक्शन प्रदान करे।