थोक फल सब्जी मंडी में प्याज की बड़ी मात्रा में आवक

Bulletin 2021-02-10

Views 27

शाजापुर। शहर के टंकी चौराहा स्थित थोक फल सब्जी मंडी में बुधवार को प्याज की बड़ी मात्रा में आवक हुई। करीब 9000 कट्टे प्याज के मंडी में आए। जो 36 रुपये प्रति किलो तक नीलाम हुए। मंडी कर्मचारी जगदीश चौधरी ने बताया कि मंडी में लगातार बड़ी मात्रा में प्याज की आवक हो रही । इसके अलावा लहसुन 500 से 600 कटे तक आवक हुई। जो अधिकतम 7000 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका। इसके साथ ही आलू 1500 से लेकर 1600 कट्टे तक की आवक हुई। जो 900 रुपये प्रति कुंटल तक बिका। शाजापुर टंकी चौराहा स्थित मंडी में उपज बेचने के लिए किसानों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है मंडी मुख्य मार्ग पर स्थित होने के कारण किसानों को ट्रैक्टर सड़क पर ही खड़े करने पड़ते हैं जिससे कई बार टंकी चौराहा क्षेत्र में जाम की स्थिति भी बनती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS