Delhi Capitals have written to the Indian Premier League Governing Council, asking for a player replacement for Ishant Sharma. The India pacer has so far played just one game for the franchise against Sunrisers Hyderabad in the 13th edition of the IPL. The Delhi Capitals do not have many options available in their Indian pace bowling attack. Mohit Sharma and Avesh Khan have not been impressive in IPL 2020, so the Capitals could sign uncapped Indian left-arm pace bowler Kulwant Khejroliya.
दिल्ली कैपिटल्स को लगातार झटके लगे हैं. पहले टीम के स्टार स्पिनर अमित मिश्रा चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए. और इसके बाद इशांत शर्मा की भी बारी आ गयी. इशांत शर्मा भी चोट के कारण आईपीएल सीजन से बाहर हो गए. पसलियों में चोट लगने की वजह से इशांत शर्मा अब आईपीएल 2020 में आपको खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. इशांत शर्मा के चोटिल होने की पुष्टि दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने ही की. एक बयान जारी करते हुए दिल्ली ने जवाब लिखा कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने सात अक्टूबर 2020 को टीम के ट्रेनिंग सत्र के दौरान गेंदबाजी करते हुए पसलियों में दर्द महसूस किया.
#IshantSharma #IPL2020 #TeamIndia