Kings XI Punjab are set to receive a massive boost ahead of their next match in the IPL 2020, and that goes by the name of Chris Gayle, who has dropped a big hint that he will play his team’s next match, against Royal Challengers Bangalore on Thursday. Gayle, who is yet to play a game this year, was hit by a stomach bug due to which he had to spend a few days in the hospital. But the ‘Universe Boss’ is back and his return couldn’t come at a better time for a struggling KXIP.
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में अब तक क्रिस गेल नदारद दिखे हैं. क्रिस गेल को मौका नहीं मिला है. और उनकी जगह निकोलस पूरन खेलते हुए दिखाई दिए हैं. क्रिस गेल को लगातार किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इग्नोर कर रही है और सलामी बल्लेबाज के तौर पर मयंक अग्रवाल उनकी जगह उतर रहे हैं. और मयंक अग्रवाल ने क्रिस गेल की जगह को अच्छी तरह से भुनाया भी है. गेल की वापसी को लेकर हर कोई बेताब है. उम्मीद जताई जा रही है कि आरसीबी के खिलाफ यूनिवर्स बॉस वापसी करते हुए दिखाई देंगे. और इस बात की पुष्टि भी खुद क्रिस गेल ने कर दी है. यानी कि आरसीबी की टीम को संभल जाने की जरूरत है. यूनिवर्स बॉस की वापसी हो रही है. और हर हाल में गेल अपने पहले मैच में ही तूफानी बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश करते हुए नजर आएँगे.
#ChrisGayle #KLRahul #KXIP