मथुरा- गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव दोसेरस में रात में दबिश के दौरान पुलिस से बदसलूकी, सीओ जितेन्द्र सिंह अपराध रोकने में हुए असफल, उपद्रवियों के गांव में पुलिस से बदसलुकी की घटना की सूचना के बाद भी भेजा कम फोर्स , टटलू बुरमुडा पुत्र जेना निवासी दोसेरस को पकड़ने गई थी गोवर्धन थाना पुलिस की टीम, दरोगा महेश चंद, सोनू भाटी,ऒर बिदित अबांता सहित सिपाही दिलीप ओर महेश की हुई जमात , सीओ गोवर्धन जितेन्द्र सिंह ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की बजाय घटना को दबाने का किया प्रयास, आरोपी ने गांव बालो के साथ मिल कर ट्रैक्टर आगे लगा कर रोकी पुलिस की जीप, दोसेरस दौलतपुर मार्ग पर जंगल मे बना है बुरमुडा का घर, पुलिस की मजामत का वीडियो हुआ वाइरल ,सीओ गोवर्धन जितेन्द्र सिंह घटना को छुपाने में लगे।