मैनपुरी: किसानों को जागृत करने के लिए ग्राम पंचायत में मुनादी की गई

Bulletin 2020-10-15

Views 4

मैनपुरी जनपद में भोगांव के विकासखण्ड सुल्तानगंज की ग्राम पंचायत आलीपुर खेड़ा में किसानों को जागृत करने के लिए खेतों में धान की पराली व मक्का के बचे अवशेष न जलायें।जिससे प्रदूषण नहीं फैलेगा और वातावरण स्वस्थ रहेगा।ग्राम पंचायत के ग्राम मिलिकिया,आलीपुर खेड़ा,बरधनियाँ, महमूदपुर,लखनपुर, दलपतिपुर, मुजायदपुर, अकबेलपुर, नगला इतवारी में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार क्षेत्रीय लेखपाल व ग्राम प्रधान के समक्ष मुनादी कराई गई।क्षेत्रीय लेखपाल शेलेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि किसानों से वार बार आग्रह किया जाता है कि खेतों में पराली व मक्का के अवशेष न जलायें अगर कोई किसान ऐसा करता है तो शासनादेश के अनुसार उसके खिलाफ रिपोर्ट अंकित कर जुर्माना भी लगाया जायेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS