इटावा जनपद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि टास्कफोर्स और पुलिस टीम के द्वारा 105 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। वहीं मध्य प्रदेश सीमा के वरिष्ठ अधिकारियों से भी अपील की गई कि आप भी अपने क्षेत्र में टास्क फोर्स चौकी बनाएं, जिससे जो भी ओवरलोड या अवैध खनन का वाहन उत्तर प्रदेश की ओर दाखिल हो। उसको चेक किया जाए। वही हमारी पुलिस टीम लगातार ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।