कांधला। खंड विकास क्षेत्र के गांव मलकपुर में जमीयत यूथ क्लब के द्वारा गांव में सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर क्लब के सदस्यों का ग्रामीणों ने भी पूर्ण रूप से साथ दिया। खंड विकास क्षेत्र के गांव मलकपुर में गुरूवार को जमीयत यूथ क्लब के द्वारा गांव में सफाई अभियान चलाया गया। क्लब के मौलाना इरफान ने ग्रामीणों को बताया कि देश में कोविड 19 का प्रकोप चल रहा है। जिससे सभी को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि सभी लोगों को अपने घरों के साथ हीं अपनी गलियों में साफ-सफाई करनी चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि सभी ग्रामीण अपने आस-पास गंदा पानी जमा नहीं होने दे, गंदे पानी में जहरीले मच्छर पैदा हो जाते है, जो नई-नई बीमारियों को जन्म देते है। बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफाई बहुत जरूरी है। सफाई अभियान में ग्रामीणों ने भी जमीयत यूथ क्लब के लोगों का पूर्ण रूप से साथ दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान वकील जंग प्रधान, खुर्शीद जंग, मौलाना मुबारिक, हाफिज सदाकत, जुनैद जंग, मोनिश जंग, हाफिज युनूस, याकूब, सादीन, रिजवान जंग सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।