मक्सी लायंस क्लब द्वारा, पूरे देश मे कोरोना के बढ़ते केसों की संख्या को देखते हुए पुनः मास्क वितरण, सोशल डिटॉन्सिनग का लोग पालन करे, अपने आस पास साफ सफाई के साथ वर्षा ऋतु में विशेष सावधानी रखे तथा अपने हाथों को बार बार साबुन आदि से धोने के लिए लोगो को आग्रह कर संक्रमण ना फैले इसके लिए जागरण अभियान चलाया है। इसके तहत लायंस क्लब ने पुनः 2500 मास्क वितरण का लक्ष्य रखा है। इसी अभियान के तहत कल नगर झोंकऱ में लायन्स क्लब सदस्यों में डॉ विजय कृष्ण व्यास, नरेंद्र जैन, प्रकाश भावसार एवम संदीप गुप्ता ने 600 मास्क वितरण घर घर जाकर एवम विषेषतः टेम्पो स्टैंड, ग्रामीण सोसायटी जहॉ पर लोग लाइन लगा कर राशन प्राप्त कर रहे थे वहां, चामुंडा माता मंदिर में महिलाएं जहाँ एकत्रित होकर माता के भजन व तीज पूजा कर उत्सव मना रही थी वहां तथा झोंकऱ के चोक बाजार जहॉ सब्जी बाजार में लोग भीड़ लगाकर खड़े थे को आग्रह कर दो गज दूरी बनाकर रहने का आग्रह किया। साथ ही सब्जी विक्रताओं एवम खरीददार को मास्क वितरण भी किये। मक्सी लायंस क्लब द्वारा अभी 1900 मास्क का वितरण मक्सी नगर एवम आस पास के क्षेत्र में किये जाने का लक्ष्य ओर बाकी है।