IPL 2020: Eoin Morgan होंगे KKR के नए कप्तान, Dinesh Karthik ने छोड़ी कप्तानी | वनइंडिया हिंदी

Views 58

Dinesh Karthik has decided to hand over the Kolkata Knight Riders captaincy to England's limited-overs skipper Eoin Morgan, the franchise announced on their website on Friday. According to the website, Dinesh Karthik made the decision to focus on his batting and contributing more to the team's cause. The KKR management thanked Karthik for his contributions as captain over the past two and a half years and wished Eoin Morgan the best going forward.

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस पद को छोड़ने का फैसला लिया है। टीम के शुरुआती मुकाबलों में औसत प्रदर्शन के बाद उनकी कप्तानी की काफी आलोचना की जा रही थी। इसके बाद कार्तिक ने इंग्लैंड को विश्व कप जीताने वाले इयोन मोर्गन के कोलकाता की कप्तानी की जिम्मा दिए जाने की सिफारिश की है।कोलकाता की कप्तान का जिम्मा दिनेश कार्तिक ने इयोन मोर्गन को सौंपने की सिफारिश की है।कोलकाता की तरफ से सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा कर दी गई है कि अब टीम की कप्तानी का जिम्मा कार्तिक की जगह मोर्गन संभालेंगे।



#IPL2020 #DineshKarthik #EoinMorgan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS