Fresh from a convincing win over the Delhi Capitals (DC) in their previous fixture of the ongoing Indian Premier League (IPL) season 13, the Rohit Sharma-led side will start as favourites when they lock horns with two-time champions Kolkata Knight Riders on Friday. Rohit's men will take on Dinesh Karthik's KKR in match No.32 of the IPL 2020 at the famous Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi.
इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन अपने दूसरे हॉफ में पहुंच चुका है और अब सभी आठों टीमों के बीच प्लेऑप में जगह बनाने की होड़ तेज हो गई है. इसी क्रम में IPL 2020 के 32वें मुकाबले में शुक्रवार यानी 16 अक्टूबर को शानदार फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच भिड़ंत होगी. इस सीजन जब दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी तो मुंबई बाजी मारने में सफल रही थी. डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस पाइंट टेबल में 10 अकों के साथ दूसरे स्थान पर है और उसका पिछले 4 मैचों में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. ऐसे में मुंबई इंडियंस अपने प्लेइंग इलेवन में शायद ही कोई बदलाव करे.
#IPL2020 #MIvsKKR #EoinMorgan