MI vs KKR, IPL 2020 : Jasprit Bumrah ने तीसरी बार Andre Russell को बनाया शिकार | वनइंडिया हिंदी

Views 261

This is the modern era folks, and yes, Indian pacers rattling overseas batters with short balls isn't a rarity as such. Even then, this is a gem from Bumrah. Senses Russell backing away, follows him and this is a sharp well-directed bumper. Dre Russ has nowhere to hide, tries to sway away but can't get his bat out of the way. Off the back end of the blade and it lobs high behind towards the short third man region. Enough time for de Kock to trek back, and accept the chance. Rohit brough Bumrah on for precisely this, and the move was worked.

आंद्रे रसेल, गेंदबाजों का सबसे बड़ा दुश्मन कहे जाते हैं. गेंद को ऐसे लपेटे में लेकर मारते हैं कि लगता है कहीं फट ना जाए. गजब की बाजुओं में ताकत में और उतने ही भयंकर स्ट्रोकमेकर. पिछले आईपीएल सीजन आंद्रे रसेल ने गेंदबाजों की जमकर धुलाई की थी. कई विस्फोटक इनिंग्स उसके बल्ले से निकली थी. पर आईपीएल 2020 में लगता है रसेल को सांप सूंघ गया है. रन निकल ही नहीं रहे हैं. और तो और, जसप्रीत बुमराह ही आंद्रे रसेल के दुश्मन बनते हुए नजर आ रहे हैं. इस आईपीएल शुरू होने से पहले जब रसेल और बुमराह में भिडंत हुई थी. तो मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज ने सिर्फ एक दफा ही रसेल को आउट किया था. पर दो मुकाबले दोनों टीमों के बीच खेले गए. और दोनों ही मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह ने बाजी मार ली.

#IPL2020 #MIvsKKR #JaspritBumrah

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS