Introduced in the 18th over of the game, Russell dismissed both Kieron Pollard and Marco Jansen before picking the wicket of Krunal Pandya, Jasprit Bumrah and Rahul Chahar in the final over to complete his first five-wicket haul in IPL career. 5 for 15 is now the best figure by a bowler against Mumbai Indians surpassing Harshal's 5 for 27 picked at the same venue. The figure is also the best figure recorded at the venue and also the best for Kolkata Knight Riders, going past Sunil Narine's 5 for 19 recorded back in 2012.
आंद्रे रसेल, जब भी इस खिलाड़ी का नाम आता है. तो हमारे जहन में एक ही बात आती है. कि विस्फोटक बल्लेबाज. जो गेंद को काफी जोर से हिट करता है. और हर गेंद को मैदान से बाहर भेजना चाहता है. आंद्रे रसेल को लेकर अब तक लोगों को यही राय रही है. पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ आंद्रे रसेल ने वो कारनामा कर दिखाया. जो इससे पहले सिर्फ एक ही गेंदबाज ने किया था. बतौर गेंदबाज आंद्रे रसेल ने एक बड़ा कारनामा किया है. आंद्रे रसेल सिर्फ ऐसे दूसरे गेंदबाज बने हैं. जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. कुछ मैच पहले ही आरसीबी के हर्शल पटेल ने ऐसा कारनामा किया था. हर्शल पटेल ने 27 रन लुटाकर पांच विकेट हासिल किये थे. और वो पहले गेंदबाज बने जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट हॉल लेने का फैसला किया.
#AndreRussell #MIvsKKR #IPL2021