इटावा। पचायागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार 2 की मौत 1 गंभीर रूप से घायल। मौके पर पहुंचे पछायागांव थाना अध्यक्ष अमान सिंह ने बताया है कि बस भिंड की तरफ से आगरा की ओर जा रही थी तभी बाइक और बस की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार की मोके पर मौत हो गई और और एक व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज किया जा रहा है। थाना अध्यक्ष अमान सिंह ने बताया है कि बस में बैठे यात्री सारे ही सुरक्षित हैं।