नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बलिया में एसडीएम और सीओ के सामने हुई हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार रात फिरोजाबाद में तीन अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी नेता डीके गुप्ता की हत्या कर दी। गुप्ता बीजेपी मंडल के उपाध्यक्ष थे, साथ ही उनकी एक दुकान भी थी। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए, जिनका पता लगाने के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं।