मध्य प्रदेश के आगर जिला मुख्यालय के समीप ग्राम सेमली में यह अनोखा विवाह संपन्न हुआ। यहां संत रामपाल जी महाराज के आश्रम में उनके दो अनुयायियों द्वारा एक अनूठी पहल की गई और बिना किसी फिजूल खर्च के एक आदर्श विवाह कर अपने नव जीवन की शुरुआत की। बता दें दूल्हे का नाम विवेक दास है जो कि आगर जिले के तनोडिया के रहने वाले हैं और दुल्हन का नाम सिमरन दासी है जो कि दिल्ली की निवासी हैं। दोनों युवक युवती ने आगर जिले के समीप सेमली में संत रामपाल जी के आश्रम में विवाह कर अपना नवजीवन शुरू किया है। विवाह के लोग साक्षी तो बने लेकिन यहां किसी तरह के भोज का आयोजन नही हुआ, विवाह में ना तो किसी तरह का दहेज दिया गया है और ना ही कोई बैंड बाजों का शोर सुनाई दिया और ना ही कोई शहनाई गूंजी। एक एलईडी पर संत रामपाल के मंत्र सुनाए गए और विवाह संपन्न हो गया। दोनों नव युगल ने इस तरह आदर्श विवाह कर लोगों को यह संदेश दिया है कि फिजूल खर्च ना किया जाए और शादी विवाह के पैसे का उपयोग किसी सही जगह पर किया जाए।