DC vs CSK, IPL 2020 : Faf Du Plessis और Kagiso Rabada में हुई जोरदार टक्कर | वनइंडिया हिंदी

Views 129

After hitting the ball to mid-on, Faf du Plessis had his eye set on the ball and didn’t see Kagiso Rabada going back to his mark at the bowler’s end, leading to his crash with the fast bowler. Rabada, after making sure that du Plessis was okay, laughed at the incident along with the CSK batsman. On the penultimate delivery of the 5th over, Faf managed to push Kagiso's slower delivery and rushed to take a single. However, the du Plessis and Rabada ended up colliding with each other after both the players were left ball watching and not concentrating on what is in front of them.

नजर हटी दुर्घटना घटी. ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. ज़रा सी चूक की वजह से कई बार बड़ी गलती इन्सान कर बैठता है. और जब बात क्रिकेट के मैदान से आई हो तो समझ लीजिये, कोई बड़ी घटना ही हुई होगी. पर ऐसा नहीं है. बड़ी घटना होते-होते बच गयी. कगिसो रबाडा और फाफ डू प्लेसी के बीच जोरदार टक्कर. ऐसा टक्कर की लगा डू प्लेसी अब मैच से ही बाहर हो जाएंगे. हो सकता है चोट गंभीर हो. पर ऐसा नहीं था. सबसे फिट खिलाडियों में से एक फाफ डू प्लेसी तुरंत उठ खड़े हुए. और इसके बाद लगे रबाडा की तरफ देखने. अब आपको बताते हैं कि आखिर हुआ क्या था? जब प्‍लेसी 23 रन पर खेल रहे थे तो वह गेंदबाज कगिसो रबाडा से बुरी तरह टकरा गए.

#IPL2020 #FafduPlessis #KagisoRabada

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS