Shikhar Dhawan's outstanding knock of 101 runs of 58 balls and Axar Patel's cameo guided Delhi Capitals to a 5-wicket win over Chennai Super Kings. On his outstanding inning, Dhawan said I was focusing on my process. I stayed positive and confident that I knew I had lot of experience behind me and I am going to change the numbers as well.
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबलों को रोमांचक तरीके से दिल्ली ने जीतकर अपने नाम किया है। इस मैच में दिल्ली के शिखर धवन ने शानदार शतकीय पारी खेली और 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस शानदार पारी के लिए धवन को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। चेन्नई सुपर किंग्स के दिए 180 रनों के मुश्किल लक्ष्य को सफलतापूर्व हासिल किया। इसमे शिखर धवन ने टीम को जीत दिलाने के लिए शतकीय पारी खेली।
#ShikharDhawan #DCvsCSK #IPL2020