कांधला। रविवार को स्थानीय एंटी रोमियो दल ने मनचलों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कहीं मनचलों को हिदायत दी है एवं पूछताछ की है। प्रदेश में बढ़ रही महिलाओं व युवतियों के साथ छेड़खानी, बलात्कार जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर प्रदेश में पुनः एन्टी रोमियो दल सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक नित्यानंद रॉय के आदेश पर थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह के निर्देशन में रविवार को एन्टी रोमियो दल ने क़स्बे के मुख्य मार्गो, दिल्ली बस स्टैंड मेन बाजार स्कूल कॉलेजों के बाहर पर आवारा घूम रहे युवकों को रोककर पूछताछ करते हुए फटकार लगाई और चेतावनी दी कि यदि भविष्य में बेवज़ह घूमते नज़र आये तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान एंटी रोमियो दल में महिला कॉन्स्टेबल सहित पुलिस बल मौजूद रहा।